देश भर में आज से हो रही कैट की ऑनलाइन परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को दिक्कत आ रही है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक कैट की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कैट के सर्वर में दिक्कत आने के बाद कई केंद्रों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
प्रबंधन की पढ़ाई के लिए कामन एडमिशन टेस्ट (कैट) की कंप्यूटर के जरिए पहली बार प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो गई है. भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए 2.4 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
भारतीय प्रबंधन संस्थानों ने कंप्यूटर के जरिए परीक्षा कराने का काम अमेरिकी फर्म प्रोमीट्रिक को सौंपा है जो दस दिनों की अवधि में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करा रही है. उक्त परीक्षा देशभर के 32 शहरों में 105 केन्द्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं. विद्यार्थी इन केन्द्रों में उक्त अवधि के दौरान परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.