'कैट' ऑनलाइन परीक्षा के दूसरे दिन भी तकनीकी खराबी के चलते परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. देशभर में 50 केंद्रों पर इस तरह की परेशानी आई.
सर्वर में खराबी के बाद दिल्ली में 5 केंद्रों पर और मुंबई के कांदिवली केंद्र पर परीक्षा रद्द घोषित कर दी गई. तकनीकी खराबी के कारण जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा बाधित हुई है, उन्हें बाद में बुलाया जाएगा.
गौरतलब है कि पहली बार ये टेस्ट ऑनलाइन फार्मेट में हो रहा है. शनिवार को पहले दिन भी कंप्यूटर सर्वर में आई ख़राबी की वजह से हज़ारों छात्र अपने पर्चे ही नहीं खोल पाए. आज भी हालात कमोबेश ऐसे ही रहे. एमबीए में दाखिले की चाहत लिए देश के लाखों नौजवान परेशानी के बाद चिंता में घुले जा रहे हैं.