जिस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोनों देशों के करीब आने का जिक्र कर रहे थे उसी दौरान भारत में फेसबुक की वेबसाइट डाउन हो गई . फेसबुक को इस समस्या को ठीक करने में करीब एक घंटे लग गए और करीब 12 बजकर 45 मिनट पर ये फिर से काम करने लगा.
आपको बता दें फेसबुक मंगलवार को करीब 11 बजकर 45 मिनट से ठप हो गया. करीब एक घंटे तक ठप रहने के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर फेसबुक सेवा दोबारा बहाल हो गई. यह समस्या दुनिया के कितने हिस्सों में पेश आई ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कम से कम भारत में तो इसके यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान फेसबुक लॉग इन करने पर 'Something went wrong' लिखा आ रहा था. दूसरी तरफ फेसबुक के मालिकाना हक वाली एक और वेबसाइट 'इंस्टाग्राम' ने भी काम करना बंद कर दिया था.
हैक था फेसबुक और इंस्टाग्राम!
मंगलवार को अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम में आई खराबी की खबरों के बीच एक खबर ये भी आई कि इन दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट को हैक कर लिया गया था. लिजर्ड स्कवॉड नाम के एक ट्विटर हैंडल का दावा है कि उन्होंने ही इन दोनों वेबसाइट को हैक किया था. इस संगठन ने ट्विटर के जरिए ये दावा किया है. गौरतलब है कि ये वही संगठन है जिसने कुछ दिनों पहले मलेशियन एयरलाइन को हैक करने की भी जिम्मेदारी ली थी.
आपको बता दें कि इससे पहले 9 जून 2014 को भी फेसबुक के साथ ऐसी समस्या पेश आई थी. गौरतलब है कि भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इस पर काफी व्यापार भी निर्भर करता है.
फेसबुक के डाउन होते ही ट्विटर पर जोक्स शेयर करने का सिलसिला शुरू हो गया. पढ़िए ट्विटर पर शेयर किए गए कुछ चुनिंदा ट्वीट्स.सॉरी शक्तिमान, #facebookdown में मेरी कोई गलती नहीं है pic.twitter.com/b3XIZ34iIw
— Saurabh Dwivedi (@saurabhaajtak) January 27, 2015
Oops!! Plug it back in Johnny. #facebookDown pic.twitter.com/pWeeERNoV3
— Dawn Cullo (@DawnCullo) January 27, 2015
People coming out to reality after Facebook & Instagram go down. 😂 #FaceBookDown pic.twitter.com/6xTepBtnc8
— ismailkidd (@ismailkidd) January 27, 2015
Since Facebook is down, you're going to have to just come and see us in real life! #facebookdown pic.twitter.com/mWOIZXrRAA
— Two Oceans Aquarium (@2OceansAquarium) January 27, 2015
Status Update: #Facebook is Down ... #facebookdown pic.twitter.com/BvM89MnZsm
— Basit Alvi باسط علوی (@bpk69) January 27, 2015
Just as I'm writing a post RE a #Facebook event I attended the site goes out. For HQ area too it seems. #Facebookdown pic.twitter.com/9pS806hhjd
— bcfamilymedia (@bcfamilymedia) January 27, 2015
The world turns to Twitter. #facebookdown pic.twitter.com/6Cj7HUybZr
— Bipartisan Report (@Bipartisanism) January 27, 2015
मीडिया ओबामा में बिजी है, फेसबुक डाउन कर दिया, अब @Yugpurushji के कार्यकर्ता अपना रायता फैलाएं तो कहाँ फैलाएं? यही तो स्कैम है जी।
— चोरी के ट्वीट™ (@choriketweet) January 27, 2015