जंतर मंतर पर केजरीवाल की रैली के दौरान किसान गजेंद्र के सुसाइड पर जहां विपक्षी पार्टियां 'आप' नेताओं को निशाना बना रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान के परिजन भी अब केजरीवाल और आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आज केजरीवाल ने इस पर चुप्पी तोड़ी.
घटना पर केजरीवाल ने माफी तो मांगी लेकिन गजेंद्र की मां ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा , 'सिर्फ माफी मांग लेने से क्या हो जाएगा. मेरे यहां चींटी को भी नहीं मारते. पूरी दिल्ली को आग लगा दो पेट्रोल डाल के.'
Maafi maangne say kya,mere yahan chinti ko nahi martey, sari Dilli ko aag laga do petrol daal kay : Gajendra's mother pic.twitter.com/nUMJ9G2bKP
— ANI (@ANI_news) April 24, 2015
इसके पहले गजेंद्र के भाई विजेंद्र सिंह ने भी सुबह केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि उनकी रैली में क्या हुआ और क्यों हुआ?' उसने यह भी कहा कि जांच कर रही एजेंसियां इस मामले का सच सामने लाएं और केजरीवाल उसमें सहयोग करें.
केजरीवाल के मांफी मांगने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'क्या माफी मांग लेने से किसान की जिंदगी वापस आ जाएगी? केजरीवाल ने तब रैली क्यों जारी रखी? वह किसान को बचा सकते थे.'