scorecardresearch
 

बोली गजेंद्र की मां, 'पूरी दिल्ली को आग लगा दो पेट्रोल डाल के'

जंतर मंतर पर केजरीवाल की रैली के दौरान किसान के सुसाइड पर जहां विपक्षी पार्टियां 'आप' नेताओं को निशाना बना रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान के परिजन भी अब केजरीवाल और आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुसाइड करने वाले किसान गजेंद्र की मां
सुसाइड करने वाले किसान गजेंद्र की मां

जंतर मंतर पर केजरीवाल की रैली के दौरान किसान गजेंद्र के सुसाइड पर जहां विपक्षी पार्टियां 'आप' नेताओं को निशाना बना रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान के परिजन भी अब केजरीवाल और आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आज केजरीवाल ने इस पर चुप्पी तोड़ी.

Advertisement

घटना पर केजरीवाल ने माफी तो मांगी लेकिन गजेंद्र की मां ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा , 'सिर्फ माफी मांग लेने से क्या हो जाएगा. मेरे यहां चींटी को भी नहीं मारते. पूरी दिल्ली को आग लगा दो पेट्रोल डाल के.'

इसके पहले गजेंद्र के भाई विजेंद्र सिंह ने भी सुबह केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि उनकी रैली में क्या हुआ और क्यों हुआ?' उसने यह भी कहा कि जांच कर रही एजेंसियां इस मामले का सच सामने लाएं और केजरीवाल उसमें सहयोग करें.

केजरीवाल के मांफी मांगने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'क्या माफी मांग लेने से किसान की जिंदगी वापस आ जाएगी? केजरीवाल ने तब रैली क्यों जारी रखी? वह किसान को बचा सकते थे.'


Advertisement
Advertisement