मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने बुधवार को कहा कि ए'चिक नेशनल वोलंटियर्स काउंसिल (एएनवीसी) की ओर से उठाए गए मुद्दों का समाधान 'ऐतिहासिक समझौते' की ओर है.
संगमा ने एक विज्ञापन के माध्यम से कहा, 'स्थायी समाधान की ओर एएनवीसी से वार्ता अंतिम चरण में है. मुझे केंद्रीय गृह मंत्रालय से पता चला है कि पांच जनवरी को शिलांग में एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गई है.'
विज्ञापन में जारी संदेश में कहा गया है, 'एएनवीसी की ओर से उठाए गए मुद्दे सरकार के लिए हमेशा से ही शीर्ष में रहे हैं. क्षेत्र की जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आइए हम पांच जनवरी को खुले दिमाग से चर्चा करें.'
संगमा ने कहा कि उनके दिशानिर्देश में तैयार किया गया यह मसौदा सभी पक्षों को स्वीकार होना चाहिए. एएनवीसी एक विद्रोही समूह है जो गारोलैंड स्वायत्त परिषद के गठन की मांग की लड़ाई लड़ता आ रहा है. वर्ष 2004 की 23 जुलाई को वह इस मसले पर त्रिपक्षीय संघर्षविराम को तैयार हुआ था.