केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने सेतु समुद्रम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने पर ज़ोर दिया है.
चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि से मुलाकात के बाद वासन ने ये बात कही. वासन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सेतु समुद्रम प्रोजेक्ट के पक्ष में रही है और डीएमके भी इस प्रोजेक्ट के हक में है.
वासन ने कहा कि ये प्रोजेक्ट तमिलनाडु के लोगों का सपना है जिसे पूरा करने में सरकार कोई कसर बाकि नहीं रखेगी. वासन का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से भारत को काफी फायदा होगा. करुणानिधि से मुलाकात में वासन ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.