कर्नाटक के उत्तरी शहर हावेरी के नजदीक पुल पर एक प्राइवेट बस में बुधवार आधी रात के बाद आग लग जाने से इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.
हावेरी के पुलिस अधीक्षक एम.शशि कुमार ने बताया, 'यह घटना बुधवार को आधी रात के बाद 2.45 बजे उस वक्त हुई जब बैंगलोर से मुंबई के लिए रवाना हुई वोल्वो की एक बस की पुल के रेलिंग से जोरदार टक्कर हुई, टक्कर से ईंधन की टंकी में दरार आ जाने से बस में आग लग गई.' बैंगलोर के नेशनल ट्रैवल्स की इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे.
कुमार ने कहा, 'हम मृतकों के महिला एवं पुरुष होने का पता नहीं लगा सकते क्योंकि जले हुए शव की पहचान मुश्किल है. 25 में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें हुबली स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' इस बस में 43 पुरुष और छह महिलाएं सवार थीं.'
कुमार ने कहा, 'बस का चालक फरार है जबकि इसके सफाईकर्मी घायल है और हावेरी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती है.'