scorecardresearch
 

कर्नाटक: वोल्वो बस में आग, 7 लोग जिंदा जले, कुछ ने कूदकर बचाई जान

कर्नाटक के उत्तरी शहर हावेरी के नजदीक पुल पर एक प्राइवेट बस में बुधवार आधी रात के बाद आग लग जाने से इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
कर्नाटक में दर्दनाक बस हादसा
कर्नाटक में दर्दनाक बस हादसा

Advertisement

कर्नाटक के उत्तरी शहर हावेरी के नजदीक पुल पर एक प्राइवेट बस में बुधवार आधी रात के बाद आग लग जाने से इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

हावेरी के पुलिस अधीक्षक एम.शशि कुमार ने बताया, 'यह घटना बुधवार को आधी रात के बाद 2.45 बजे उस वक्त हुई जब बैंगलोर से मुंबई के लिए रवाना हुई वोल्वो की एक बस की पुल के रेलिंग से जोरदार टक्कर हुई, टक्कर से ईंधन की टंकी में दरार आ जाने से बस में आग लग गई.' बैंगलोर के नेशनल ट्रैवल्स की इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे.

कुमार ने कहा, 'हम मृतकों के महिला एवं पुरुष होने का पता नहीं लगा सकते क्योंकि जले हुए शव की पहचान मुश्किल है. 25 में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें हुबली स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' इस बस में 43 पुरुष और छह महिलाएं सवार थीं.'

Advertisement

कुमार ने कहा, 'बस का चालक फरार है जबकि इसके सफाईकर्मी घायल है और हावेरी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती है.'

Advertisement
Advertisement