श्रीनगर के दक्षिणी एवं पूर्वी हिस्से एवं पुलवामा शहर के काकापुरा में शनिवार को सात घंटे कर्फ्यू में ढील दी गई. इन इलाकों में पिछले छह दिनों से कर्फ्यू लागू है.
शुरू में अधिकारियों ने नगर के दक्षिणी एवं पूर्वी इलाकों में चार घंटे की छूट दी लेकिन शांतिपूर्वक समय बीतने के साथ ही कर्फ्यू में छूट की सीमा बढ़ा दी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां से 20 किलोमीटर दूर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापुरा शहर में भी कर्फ्यू में ढील दी गई.
उन्होंने कहा कि नगर के बाटामालू इलाके में फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा जहां छूट के समय में भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया.
प्रवक्ता ने कहा कि अन्य इलाकों में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद इन इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
ईद उल फितर के दिन रविवार को श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शन एवं आगजनी की घटनाओं के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया था.