लीबिया के बेंघजी शहर में सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सात लोगों की मौत हो गई.
एक चिकित्सा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कल बेंघजी में सात प्रदर्शनकारी मारे गए.
इस बीच लीबियाई नेता मोअम्मर कद्दाफी के बेटे के करीब माने जाने वाले अखबार ‘कुरीना’ ने भी एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से मरने वालों की संख्या सात ही बताई.
अखबार ने बताया कि तीसरे दिन शहर के कई हिस्सों में गोलीबारी की घटनाएं हुईं.