राजस्थान के बाड़मेर जिले में पटाखे की दुकान में बुधवार आधी रात को आग लग जाने से 7 लोगों की मौत हो गई.
यह जानकारी पुलिस ने दी. घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है. जयपुर से करीब 430 किलोमीटर दूर बालोत्रा इलाके की एक दुकान में आग लग गई.
बारमेड़ के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया, 'हमने अब तक दुकान से सात शवों को बरामद किया है. राहत कार्य अभी भी जारी है.'
पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि आग लगने के दौरान सातों लोग दुकान में फंस गए थे. आग बुझा दी गई है और घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.'
---इनपुट IANS से