पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में सात स्मार्ट सिटी का विकास करेगी.
उन्होंने उत्तर बंगाल के मिनी सचिवालय में कहा कि छह स्मार्ट सिटी के लिए जगह पहले ही तय कर ली गई है, जबकि सातवें के लिए जगह जल्द ही तय कर ली जाएगी. ममता ने कहा कि इन स्मार्ट सिटी में अच्छे रहन सहन के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. ये जगह के महत्व के आधार पर स्थित होंगे.
ये स्मार्ट सिटी सिलीगुड़ी के पास, माल्दा जिले में गजोल के पास, नदिया जिले में कल्याणी के पास, वीरभूम जिले में बोलपुर के पास, काजी नजरूल इस्लाम की जन्मस्थली चुरूलिया को दायरे में रखते हुए आसानसोल-दुर्गापुर के औद्योगिक नगरों के पास, कोलकाता के दक्षिणी इलाके में गरिया के पास और नबन्ना में राज्य सचिवालय के पास बनाये जाएंगे.
इनपुट: भाषा