scorecardresearch
 

घाटी में फिलहाल नहीं भेजेंगे और सुरक्षाबल, गृहमंत्री के यहां हुई बैठक में फैसला

कश्मीर मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर की गृहमंत्री राजनाथ के साथ गुरुवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कश्मीर मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर की गृहमंत्री राजनाथ के साथ गुरुवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. सबसे महत्वपूर्ण  निर्णय यह है कि फिलहाल घाटी में और सुरक्षाबलों को नहीं भेजा जाएगा. इस पर राय बनी कि मौजूदा फोर्स में ही बेहतर काम करने की जरूरत है, लेकिन अगर  आगे सुरक्षा बलों की मांग घाटी से होगी तो उसे पूरा किया जाएगा.

अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से मुस्तैद हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ये हमला सोमवार रात करीब 8.20 बजे हुआ था. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर गुरुवार को राजनाथ सिंह के घर 17 अकबर रोड पहुंचे. उन्होंने कश्मीर से लौटने के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा हालात का विस्तृत ब्यौरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा.

Advertisement

गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि, 'अगर फोर्सेस और कुछ मांग करेंगीं तो हम पूरा करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ लगा नहीं. बेहतर कोऑर्डिनेशन में काम  करेंगे.'

बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

सूत्रों के अनुसार बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं-

-आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन चलता रहेगा, इसमें और तेजी लाई जाएगी.

-सीआरपीएफ की गश्त 10 बजे तक चलेगी

-रातभर पेट्रोलिंग चलेगी

-सरकार सिर्फ अमरनाथ यात्रा को ही नहीं, जनता को भी सुरक्षा देगी

-अलगाववादियों से तभी बात होगी, जब संविधान पर उनको भरोसा होगा

 

Advertisement
Advertisement