भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी ने संसद में परमाणु दायित्व विधेयक का समर्थन किया है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले ‘जल्दबाजी’ में पास किए गए विधेयक में कई खामियां हैं.
सिन्हा ने कहा, ‘इस विधेयक ने हमें अमेरिका का पिछलग्गू बना दिया है. यह विधेयक हम पर और बोझ लादेगा. इससे बंधन बढ़ेगा और भारत के लिए अपनी स्वतंत्रता को बचाए रखना मुश्किल होगा.’
वह भाजपा सीए प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सेमिनार में सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेजेज बिल, 2010 पर बोल रहे थे.