scorecardresearch
 

सावधान! गर्मी फिर कहर बरपाने को तैयार, दिल्ली में तापमान फिर हो जाएगा 42 डिग्री के पार

उत्तर भारत में एक बार फिर से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.

Advertisement
X
मैदानी इलाकों में ज्यादा गर्मी बढ़ने की संभावना
मैदानी इलाकों में ज्यादा गर्मी बढ़ने की संभावना

Advertisement

उत्तर भारत में एक बार फिर से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में साफ आसमान और चमकते सूरज के बीच बदली हुई हवा तापमान को एक बार फिर से ऊपर चढ़ा देगी.

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के डीजीजीएम और चीफ फोरकॉस्टर बीपी यादव के मुताबिक 3 जून को एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अपना असर दिखाएगा. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. जानकारों के मुताबिक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पारा एक बार फिर से उछाल मारेगा और यहां पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.

Advertisement

दिल्ली में गर्मी का कहर अभी बाकी
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर तापमान ऊपर चढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में पछुआ हवाओं के प्रभाव में तापमान 3 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ जाएगा. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि जून के शुरुआती सात दिन गर्मी के लिहाज से परेशानी भरे साबित होने जा रहे हैं.

अचानक मौसम ने लिया था करवट
मौसम विभाग के नॉर्थ डिविजन के इंचार्ज एके शर्मा के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा और पछुआ हवाओं का इस इलाके में जोर रहेगा. वैसे मई महीने की बात करें तो 17 मई से लेकर 21 मई तक राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में तापमान में इतना उछाल आया कि गर्मी ने ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया.

लेकिन मई के अंतिम हफ्ते में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में झूमकर कर आंधी आई और गरज कर पानी बरसा. इससे बढ़ा हुआ तापमान लुढ़क गया और मई के अंत में मौसम सुहाना हो गया. लेकिन जून की शुरुआत होते ही हवाओं का रुख फिर से बदल गया है और पारा एक बार फिर से चढ़ने लगा है.

Advertisement
Advertisement