दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक धार्मिक केंद्र की आड़ में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो कथित दलालों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया.
महिलाओं में 4 एयर होस्टेस भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से एक शिव मूरत द्विवेदी उर्फ इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज चित्रकूट वाले ने दक्षिण दिल्ली के खानपुर में एक मंदिर बनाया हुआ था. पुलिस की गिरफ्त में आई छह महिलाओं में से दो एयर होस्टेस, एक एमबीए की छात्रा और एक उभरती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दलाल और यौनकर्मी शनिवार को पीवीआर साकेत आने वाली हैं. इसके बाद पुलिस ने अपने एक सबइंस्पेक्टर को ग्राहक के रूप में भेजा. डील फाइनल होने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि अपनी गतिविधियों को ढकने के लिए द्विवेदी ने अपना नाम बदल कर स्वयं को साईं बाबा का भक्त घोषित कर रखा था.
उन्होंने बताया ‘उसने बदरपुर में साईं बाबा का एक मंदिर बनाया और उसके परिसर में देह व्यापार शुरू कर दिया. इसके बाद खानपुर में उसने एक और मंदिर बनाया और उसमें प्रवचन और सत्संग शुरू कर दिए.’