scorecardresearch
 

महानगरों में हाईटेक हुआ जिस्म का कारोबार, ट्विटर पर एस्कार्ट्स सर्विस

नए जमाने में सब कुछ हाईटेक हो चुका है. जिस्मफरोशी का धंधा अब साइबर वर्ल्ड में पहुंच गया है. खुलासा हुआ है कि सोशल मीडिया का ट्विटर अब जिस्मफरोशी का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. इस तरह ट्विटर का इस्तेमाल न केवल बिजनेसमैन या राजनेता या प्रोफेशनल करते हैं बल्कि कई एस्‍कॉर्ट सर्विस एजेंसियां भी ट्विटर का इस्तेमाल कर रही हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नए जमाने में सब कुछ हाईटेक हो चुका है. जिस्मफरोशी का धंधा अब साइबर वर्ल्ड में पहुंच गया है. खुलासा हुआ है कि सोशल मीडिया का ट्विटर अब जिस्मफरोशी का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. इस तरह ट्विटर का इस्तेमाल न केवल बिजनेसमैन या राजनेता या प्रोफेशनल करते हैं बल्कि कई एस्‍कॉर्ट सर्विस एजेंसियां भी ट्विटर का इस्तेमाल कर रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मौजूद गुड़गांव की एक एस्‍कॉर्ट सर्विस एजेंसी के 300 से ज्यादा फॉलोअर हैं. एजेंसी ने साफ लिखा है कि वो केवल बड़े बिजनेसमैन या सफेदपोश लोगों को ही एस्कॉर्ट की सेवाएं देती है.

सिर्फ दिल्ली और एनसीआर ही नहीं बल्कि बेंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़ और हैदराबाद में भी ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस एजेंसियां चल रही हैं. ऑनलाइन सेक्स परोसने की अकेले दिल्ली में ही करीब 350 एजेंसियां हैं.

प्राइवेट डिटेक्टिव संजीव देशवाल कहते हैं, 'सोशल मीडिया पिछली जिंदगी को तरोताजा रखते हैं. एक्स भुलाने भी नहीं देते, लेकिन जिस्म की बोली यहां पर हाइटेक तरीके से लगती है. बस एक नंबर घुमाइए या फिर फोन कीजिए. सेवा 24x7 हाजिर है. रशियन लड़कियां, या जैसी आप चाहें, मिल जाएंगी.' लैपटॉप और मोबाइल एप्स ने आजकल लोगों को इन एस्कॉर्ट सर्विस तक पहुंचने का सबसे आसाना रास्ता दिया है.

Advertisement

'आज तक' की टीम ने भी दिल्ली की एक ऐसी ही एजेंसी को फोन किया तो दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में लड़कियां ऑफर करने की बात कही गई, बस उनकी बताई जगह पर पहुंचने की देर थी.
रिपोर्टर और उस एजेंसी के बीच हुई बातचीत के अंश
रिपोर्टर- हेलो
एस्कॉर्ट एजेंसी- कौन से होटल में हैं सर, बताइए तब न सर.
रिपोर्टर- होटल में भेजेंगे या कहां भेजेंगे.
एजेंसी- होटल में कहेंगे तो होटल में, बाहर कहेंगे तो बाहर भेज दूंगा.
रिपोर्टर- होटल में तो लफड़ा हो जाता है.
एजेंसी- फिर हमारे होटल में आइए.
एजेंसी- थोड़ा बजट हो आपका ऊपर तो करवा दूं. नॉर्थ-वेस्ट में करवा दूं फाइव स्टार होटल में. होटल का रेंट आपको पे करना होगा.
रिपोर्टर- फाइव स्टार में किस होटल में हो जाएगा
एजेंसी की तरफ से तीन बड़े होटलों के नाम बताए जाते हैं.
रिपोर्टर- एयरहोस्टेस वगैरह नहीं देते हो?
एजेंसी- हां हां वो भी है. होटल में, स्टे कर रहे हैं, इनका रेट पड़ेगा 12000 रुपये.
रिपोर्टर- नेट पर देख रहा हूं. गुड़गांव एस्कॉर्ट का. जिस नंबर पर मैंने डायल किया है 999990xxxx ये आपका नंबर है या किसी और का है
एजेंसी- हमारा नंबर है, इसी पर तो आप बात कर रहे हो.
एजेंसी- बिजनेस के लिए नंबर लगाया है. फोन क्यों स्विच ऑफ करूंगा.
एजेंसी- आप कर सकते हो, हम क्यों करेंगे.
रिपोर्टर- आप गुस्सा हो रहे हो. मैं केस की बात कर रहा था कि अगर आपका नंबर स्विच ऑफ हो गया तो कैसे करेंगे.
एजेंसी- मैं करा दे रहा हूं आपको, आ जाइए कनॉट प्लेस, ... होटल की लॉबी आकर कॉल कर लीजिए, एयरहोस्टेस वगैरह भी हैं, देख लेना, जो आपको पसंद आए.
रिपोर्टर- पेमेंट कैसे होगी, डायरेक्ट उनको होगी या...
एजेंसी- मैडम के हाथ में दे देना.
रिपोर्टर- वहां पहुंच के फोन करूं?
एजेंसी- हां, होटल के लॉबी में पहुंच के फोन करो.
एजेंसी- आप सर्विस के लिए सिंगल है ना
रिपोर्टर- फिलहाल तो

Advertisement

ब्‍लैकमेलिंग का खतरा
सोशल मीडिया साइट्स पर जिस्मफरोशी के अड्डे ब्लैकमेलिंग का एक नया ठिकाना बनते जा रहे हैं. दिल्ली में एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले देशवाल का कहना है कि लोग सोशल मीडिया पर नये रिश्ते तलाश करते हैं, लेकिन जब उन्हें ब्लैकमेल किया जाने लगता है तो वे प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद लेते हैं.

गुड़गांव के बिजनेस मैन मिस्टर मेहता की मुलाकात सोशल मीडिया साइट पर एक लड़की से हुई. दोनों एक दूसरे के करीब आ गये. बिजनेस मीटिंग्स से शुरू हुई मुलाकात अब हर वक्त की जरूरत हो गई, लेकिन तभी मेहता जी के पांव के नीचे से जमीन तब खिसक गई जब उसी लड़की ने उन्हे ब्लैकमेल करना शुरू किया जिससे वो कभी मीटिंग्स के बहाने मिला करते थे.

बकौल देशवाल सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती करना खतरे से खाली नहीं हैं, क्योंकि इन एस्कॉर्ट एजेंसियों के सहारे ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेला जा रहा है. यानि सोशल साइट्स पर दोस्ती जरा सोच समझकर क्योंकि हो सकता है कि आप किसी नई मुसीबत को दावत दे रहे हों.

Advertisement
Advertisement