एसिड हमले के बाद एक 35 साल की सेक्स वर्कर की मौत हो गई है. खास बात यह है कि शालिनी नाम की सेक्स वर्कर पर यह हमला उसकी सहेली सेक्स वर्कर राधा ने ही किया था. पुलिस ने 52 वर्षीय राधा को गिरफ्तार कर लिया है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, राधा थिरुवनंतपुरम के निकट कट्टाकडा की रहने वाली है और उसने शुक्रवार को शालिनी पर यह हमला व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता में की. हमले के वक्त शालिनी कोट्टयम में एक ग्राहक के साथ थी. गिरफ्तारी के बाद राधा का कहना है कि वह बस शालिनी का चेहरा बिगाड़ना चाहती थी, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, 'राधा एक डब्बे में एसिड लेकर गई थी और उस वक्त उसने धोती और शर्ट पहना था. राधा को देखते ही शालिनी के साथ जो आदमी था वह उठ खड़ा हुआ और एसिड का डब्बा उसके कंधे से लगते हुए शालिनी के चेहरे पर जा गिरा.'
डीएसपी वी. अजित के कहते हैं, 'पोस्टमार्टम के अनुसार इस हमले में लगभग आधा लीटर एसिड शालिनी के मुंह से होते हुए उसके पेट में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.'
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शालिनी के ग्राहक बिलाल का पता लगाया. हादसे में बिलाल को भी थोड़ी-बहुत चोटें आई हैं. पूछताछ में उसने राधा का हुलिया बताया, जिसके बाद सबूत और शालिनी के मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने राधा का पता लगाया.
दूसरी ओर शालिनी के परिवार से कोई भी शव लेने नहीं आया है. शालिनी दो बच्चों की मां थी.