कनार्टक विधानसभा का महिलाओं पर विवादित सर्कुलर आया है. सर्कुलर में महिलाओं को विधानसभा में फोन पर जोर से बात करने से मना किया गया है.
हैरत की बात ये है कि सर्कुलर में सिर्फ महिलाओं का जिक्र किया गया है. इसमें पुरुषों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि महिलाएं कॉरीडोर में घूम-घूमकर जोर से फोन पर बात नहीं कर सकती है. ये सर्कुलर कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया है.
ये सर्कुलर 21 मई को जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ महिलाओं के लिए फरमान है. यह सर्कुलर विधानसभा स्पीकर कगोडु थिमप्पा के निर्देश के बाद जारी किया गया है.