scorecardresearch
 

कर्नाटक विधानसभा का महिलाओं पर विवादित सर्कुलर, फोन पर जोर से बात नहीं कर सकती महिलाएं

कनार्टक विधानसभा का महिलाओं पर विवादित सर्कुलर आया है. सर्कुलर में महिलाओं को विधानसभा में फोन पर जोर से बात करने से मना किया गया है.

Advertisement
X

कनार्टक विधानसभा का महिलाओं पर विवादित सर्कुलर आया है. सर्कुलर में महिलाओं को विधानसभा में फोन पर जोर से बात करने से मना किया गया है.

Advertisement

हैरत की बात ये है कि सर्कुलर में सिर्फ महिलाओं का जिक्र किया गया है. इसमें पुरुषों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि महिलाएं कॉरीडोर में घूम-घूमकर जोर से फोन पर बात नहीं कर सकती है. ये सर्कुलर कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया है.

ये सर्कुलर 21 मई को जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ महिलाओं के लिए फरमान है. यह सर्कुलर विधानसभा स्पीकर कगोडु थिमप्पा के निर्देश के बाद जारी किया गया है.


Advertisement
Advertisement