एक महिला को कथित तौर पर अगवा करने और कार में उसके साथ यौन प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रविवार को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जबकि पुलिस को तीन अन्य की तलाश है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि पीड़िता अपने एक पुरूष मित्र के साथ अपने अपार्टमेंट के निकट एक कार में बैठी हुई थी. उसी दौरान दूसरी कार से आए चार लोग उसे जबरन ले गए.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को निकट के रेलवे लाइन पर ले जाया गया. जहां महिला के दोस्त को कार से उतरने को कहा गया. वाहन में ही चारों ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 377, 354, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश हो रही है.