यौन शोषण आरोपों के लिए आध्यात्मिक गुरु आसाराम की गिरफ्तारी पर चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार उन्हें शनिवार देर रात इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया. आसाराम की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़की के परिवार वालों उम्मीद जताई है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा.
आसाराम की गिरफ्तारी से जगी नई उम्मीद
पुलिस के शिकंजे में कैद हुए आसाराम, तो पीड़ित लड़की के परिवार का पुलिस पर भरोसा बढ़ गया. इस परिवार में एक नई उम्मीद जागी कि शायद उनकी नाबालिग बेटी को इंसाफ मिल जाएगा.
पीड़ित लड़की के पिता ने तोड़ा अनशन
नाबालिग बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए यूपी के शाहजहांपुर में भूख हड़ताल पर बैठे पिता ने अब सुकून की सांस ली है. आसाराम की गिरफ्तारी की खबर ने इस पिता को राहत दी है. आसाराम की गिरफ्तारी के बाद नींबू पानी पिला कर पीड़ित के पिता का अनशन तुड़वाया गया, साथ ही पीड़ित लड़की के पिता ने फिर दोहराया कि वो आसाराम को सजा दिलवाने के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे.
पीड़ित लड़की के परिवार को मिल रही हैं धमकियां
हालांकि आसाराम के खिलाफ केस दर्ज करवाने के बाद से ही इस परिवार को धमकियां मिल रही हैं, लेकिन पीड़ित लड़की के पिता ने कहा है कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. पीड़ित के परिवार को धमकी देने वाले एक शख्स पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लगातार मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने पीड़ित के पूरे परिवार की सुरक्षा और बढ़ाने का भी भरोसा दिया है, फिलहाल पीड़ित के परिवार को इंतजार है उस दिन का, जब आसाराम बापू को मिलेगी सजा और उनकी बेटी को मिलेगा पूरा इंसाफ.