scorecardresearch
 

दिल्‍ली: नाबालिग लड़कों ने किया दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण

राजधानी में पिछले 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया.पुलिस के मुताबिक पहली घटना में, सेंट्रल दिल्‍ली में जोधपुर हाउस के नजदीक नौकरों के लिए बने आवास में 3 साल की लड़की का उसके नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी में पिछले 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया. पुलिस के मुताबिक पहली घटना में, सेंट्रल दिल्‍ली में जोधपुर हाउस के नजदीक नौकरों के लिए बने आवास में 3 साल की लड़की का उसके नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म किया गया.

Advertisement

यह घटना सुबह नौ बजे की है जब लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी. एक लड़का किसी बहाने से उसे कमरे में ले गया और उसका यौन शोषण किया. जब लड़की ने रोना शुरू किया तब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल टेस्‍ट के लिए भेज दिया गया है.

दूसरी घटना, पटेल नगर इलाके की है जहां गुरुवार को चार नाबालिग लड़कों ने चार साल की लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की. ये लड़के लड़की के साथ खेल रहे थे. यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब पीड़िता ने इसके बारे में अपनी मां को बताया और इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

Advertisement
Advertisement