scorecardresearch
 

आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप, केस दर्ज

आध्यात्मिक गुरु आसाराम पर एक नाबालिग का रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने आसाराम के खिलाफ दिल्ली के कमला मार्केट थाने में मामला दर्ज कराया है. आसाराम पर रेप, छेड़खानी और धमकी का केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376, 509 और 354 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

आध्यात्मिक गुरु आसाराम पर एक नाबालिग का रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने आसाराम के खिलाफ दिल्ली के कमला मार्केट थाने में मामला दर्ज कराया है. आसाराम पर रेप, छेड़खानी और धमकी का केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376, 509 और 354 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

मामला जोधपुर में आसाराम के गुरुकुल का है, पीड़िता इसी आश्रम में पढ़ती थी. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि आसाराम बापू ने अपने जोधपुर आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते का है. दिल्ली पुलिस इस केस को जोधपुर ट्रांसफर करेगी.

जमीन कब्जाने से लेकर बागी शिष्यों पर हमले करवाने तक, महिलाओं के यौन शोषण से लेकर संदिग्ध स्रोतों से दौलत जमा करने तक, आसाराम बापू हर तरह के विवादों में पड़ चुके हैं, लेकिन विवादों के लिए उनकी भूख जैसे शांत ही नहीं होती.

हत्या तांत्रिक उदेश्यों के लिए बच्चों की हत्या
आरोप लगाने वाले आसाराम के स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के माता-पिता. बच्चों के शव 2008 में साबरमती नदी के किनारे मिले थे. इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए थे पर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement

अपनी शिष्याओं का यौन उत्पीड़न किया
आरोप लगाने वाले राजू चंडक, जो शुरू में भक्त थे. आसाराम के कुछ दूसरे भक्तों ने भी उनका समर्थन किया. पर इस मामले अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हिंसा के जरिए गुजरात में सरकारी और निजी जमीन कब्जाई
सूरत और अहमदाबाद के उनके कुछ शिष्यों ने 2008 में आसाराम पर यह आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें दोनों शहरों में जमीन लौटानी पड़ी.

प्रदर्शनों पर दबाव
आसाराम पर यह भी आरोप है कि अपने कथित काले कारनामों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को दबाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया. उनपर यह आरोप भी एक विरोधी हुए शिष्य ने लगाया. हालांकि इस मामले में भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई.

कारोबार के गलत तरीके
आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर कॉस्मेटिक्स उत्पादों तक के 8000 करोड़ रुपये के कारोबार को चलाने के लिए अपनी धार्मिक अपील का इस्तेमाल करते हैं. इस आरोप पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता पर दिया था आपत्तिजनक बयान
आसाराम ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि अगर वह छात्रा उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती, उन्‍हें भाई बना लेती तो शायद उनका दिल पिघल जाता और वो उसे छोड़ देते. इसके अलावा आसाराम ने उस छात्रा के चरित्र पर भी सवाल खड़े किये थे.

Advertisement
Advertisement