सिविल सेवा परीक्षा, 2009 का परिणाम घोषित हो चुका है और श्रीनगर के चिकित्सक शाह फैसल ने इसमें सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. एमबीबीएस डिग्रीधारी शाह फैज़ल ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाई.
दिल्ली आईआईटी से बीटेक करने वाले प्रकाश राजपुरोहित दूसरे नंबर पर रहे. जबकि जेएनयू से जिऑग्रफी में एमए करने वाले ईवा सहाय तीसरे नंबर पर रहे. राज पुरोहित का यह दूसरा प्रयास था, जबकि सहाय पहले ही प्रयास में सफल हुए.
इस बार इस परीक्षा में 875 उम्मीदवार सफल हुआ है. शीर्ष 25 में 13 उम्मीदवार इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं जबकि नौ वाणिज्य, प्रबंधन, मानविकी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा तीन चिकित्सा की पृष्ठभूमि से हैं. इन 25 में से 21 ने अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दी थी जबकि चार ने हिंदी माध्यम को चुना था. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवारों ने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल की.
वहीं, चार उम्मीदवारों ने दूसरे प्रयास में तथा 11 ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 15 दिल्ली से परीक्षा में शामिल हुए थे. 875 सफल उम्मीदवारों में से 30 शारीरिक रूप से विकलांग, 14 अस्थि संबंधी विकार से ग्रस्त, पांच नेत्रहीन और 11 बधिर हैं. सफल उम्मीदवारों में 399 सामान्य श्रेणी के, 273 ओबीसी, 127 अनुसूचित जाति के और 76 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं.
यूपीएससी ने कहा कि विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएगी. सरकार ने कहा है कि आईपीएस की 150, आईएएस की 131 और भारतीय विदेश सेवा के लिए 30 रिक्तियां हैं. केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप ए में 582 रिक्तियां हैं जबकि केंद्रीय सेवाओं की ग्रुप बी में 96 रिक्तियां हैं.