कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान टीम की पहली जीत से पूरे जोश में हैं, इसीलिए खान चले आए हैं कोलकाता में, जहां आज उनकी टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से होना है. विशाल ईडन गार्डन ने मैच का मजा वैसे भी अलग ही होता है, उसमें टी-20 का मुकाबला हो तो बात और भी खास हो जाती है.
आज के मैच में शाहरूख अपनी टीम के साथ खड़े होकर हौंसलाअफजाई करने के मूड में हैं. पहले मैच में शाहरूख टीम के साथ नहीं थे, शायद उन्हें पहली जीत की उम्मीद भी नहीं रही होगी. लेकिन अब उन्हें इस मैच में भी जीत की उम्मीद है.
दूसरी ओर कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स की टीम का हौसला बढाने के लिए चीयर गर्ल्स तैयार हैं. खास तौर दक्षिण अफ्रीका से बुलाई गई 12 चीयर गर्ल्स जय हो गाने की धुन पर थिड़केंगी.