scorecardresearch
 

रवि पुजारी के निशाने पर शाहरुख खान, मुंबई पुलिस ने मन्नत की सुरक्षा बढ़ाई गई

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान रवि पुजारी गैंग का अगला निशाना हो सकते हैं. इस आशंका के चलते उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान रवि पुजारी गैंग का अगला निशाना हो सकते हैं. इस आशंका के चलते उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की.

Advertisement

शनिवार रात मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गैंगस्टर रवि पुजारी ने आजतक से बात करते हुए घटना की जिम्मेदारी ली थी. पुजारी ने बताया कि उसने घटना से कुछ दिन पहले मोरानी को फोन पर धमकी भी दी थी.

खबरों के मुताबिक घटना स्थल पर एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि अगला टारगेट शाहरुख खान होंगे.

अली मोरानी और उनके भाई करीम मोरानी शाहरुख खान के सहायक हैं और उनकी कंपनी रेड चिलीज में पार्टनर हैं. दोनों भाई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के सह निर्माता भी थे. इस वजह से मोरानी के साथ-साथ शाहरुख खान के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित घर मन्‍नत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस को शक है कि अगला टारगेट शाहरुख हो सकते हैं.

Advertisement

इस स्टार एक्टर को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है जिसे अब और चौकस कर दिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी बोनी कपूर, फरहान अख्तर, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्ति‍यों ने अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन की शि‍कायत की है.

मोरानी भाइयों को 'दामिनी', राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों के निर्माता के तौर पर जाना जाता है. करीम मोरानी शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement