पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने गुरुनानक देव की प्रशंसा में कसीदे गढ़े और कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी अंतरधार्मिक सौहार्द एवं सहनशीलता का संदेश फैलाने में समर्पित कर दी.
गुरुनानक की जन्मशती मनाने के लिए आयोजित एक सेमिनार में शरीफ ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक सादगी के प्रतीक थे और वह बाबा फरीद और हजरत मियां मीर साहिब सहित मुस्लिम संतों एवं सूफी धर्म का काफी आदर करते थे.
उन्होंने कहा कि गुरुनानक ने अंतरधार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए मक्का, मदीना और बगदाद सहित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा की और यह दर्शाता है कि वह इस्लाम का आदर करते थे.