scorecardresearch
 

सवाल पूछने पर भड़के शाही इमाम ने पत्रकार को पीटा

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी तथा उनके समर्थकों ने गुरुवार को अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के गत 30 सितम्बर के फैसले के बारे में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार की जमकर पिटाई की.

Advertisement
X

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी तथा उनके समर्थकों ने गुरुवार को अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के गत 30 सितम्बर के फैसले के बारे में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार की जमकर पिटाई की.

Advertisement

यह घटना उस समय हुई जब एक उर्दू अखबार के पत्रकार मोहम्मद अब्दुल वाहिद चिश्ती ने बुखारी से अयोध्या के विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर सवाल पूछा और इस बात पर उनका रुख जानना चाहा कि खसरा-खतौनी में झगड़े वाली जमीन वर्ष 1528 से राजा दशरथ के नाम पर दर्ज है और उसके बाद वहां बाबरी मस्जिद बनी है.

शुरुआत में तो शाही इमाम ने सवाल को टालने की कोशिश की लेकिन पत्रकार के बार-बार पूछने पर बुखारी और उनके समर्थक आपा खो बैठे और पत्रकार पर झपट पड़े. बुखारी ने चिल्लाते हुए कहा ‘इस आदमी को प्रेस कांफ्रेस से बाहर ले जाओ, यह कांग्रेस का एजेंट है.’ उन्होंने पत्रकार से कहा ‘बेहतर होगा कि तुम अपना मुंह बंद रखो. तुम्हारे जैसे गद्दारों की वजह से ही मुसलमानों का अपमान हुआ है.’ {mospagebreak}

Advertisement

पत्रकार वार्ता खत्म होने के बाद जब अन्य पत्रकार चिश्ती से बात कर रहे थे तब बुखारी और उनके समर्थक उस पत्रकार को दूसरी ओर खींच ले गए और उसकी पिटाई की. बाद में, बुखारी ने कहा ‘यह पत्रकार कांग्रेस का एजेंट है और ऐसे गद्दारों को मुस्लिम बिरादरी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगी.’

बाद में, चिश्ती ने आरोप लगाया कि बुखारी अयोध्या मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद अपने भड़काऊ बयानों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया ‘मैंने सिर्फ वर्ष 1528 के भू अभिलेखों में विवादित जमीन के राजा दशरथ के नाम पर दर्ज होने के बारे में बुखारी की राय जाननी चाही थी लेकिन इस पर वह आपा खो बैठे और उन्होंने तथा उनके समर्थकों ने मुझे मारापीटा.’

चिश्ती ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले से ऐन पहले तक बुखारी यह कह रहे थे कि अदालत का निर्णय सभी को स्वीकार्य होगा लेकिन फैसला आने के बाद उनके सुर बदल गए और उन्होंने निर्णय के खिलाफ भड़काऊ बयान देना शुरू कर दिया. वह देश में अमन-चैन कायम नहीं रहने देना चाहते. वह मुल्क में दंगे भड़काना चाहते हैं. {mospagebreak}

उन्होंने कहा कि देश की एकता और सौहार्द के लिये जरूरी है कि अगर वह जमीन राजा दशरथ के नाम पर दर्ज है तो उसे हिंदुओं को सौंप दिया जाए. इसके पूर्व, बुखारी ने संवाददाताओं से कहा कि अयोध्या मामले पर उच्च न्यायालय का फैसला पूरी तरह आस्था पर आधारित है और मुसलमान कौम उसे मंजूर नहीं करेगी. उन्होंने कहा ‘अदालत ने संविधान, कानून और इंसाफ के दायरे से बाहर जाकर वह फैसला दिया है.’ शाही इमाम ने कहा कि शरई नुक्तेनजर से इस मसले का बातचीत के जरिये हल निकलने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

Advertisement

बुखारी ने दावा किया ‘शरीयत के मुताबिक किसी मस्जिद को मंदिर में तब्दील करने के लिये बातचीत करना या आमराय बनाना हराम है.’ उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिये अयोध्या मसले का हल नहीं निकलेगा और इस मुकदमे से जुड़े मुसलमानों के पक्ष को उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करनी चाहिये.

अयोध्या विवाद के मुद्दई हाशिम अंसारी द्वारा बातचीत के जरिये मसले की हल की कोशिश किये जाने पर बुखारी ने कहा कि वह अंसारी को गम्भीरता से नहीं लेते क्योंकि वह बार-बार अपने बयान बदलते हैं. शाही इमाम ने अयोध्या विवाद का बातचीत के जरिये हल निकालने की वकालत कर रहे उलमा को भी आड़े हाथ लिया.

Advertisement
Advertisement