कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम अभी भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं. जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उनका जवाब था कि उन्हें ममता बनर्जी ने बोला है.
शाही इमाम ने कहा कि ममता बनर्जी बोली हैं कि आप जला के रखें, खूब जलाएं, हम हैं आप घूमते रहें. मोदी सरकार ने वीआईपी कल्चर पर प्रहार करते हुए नेताओं की गाड़ियों की लाल बत्ती पर पाबंदी लगाई है. इस फैसले को 1 मई, 2017 से लागू किया गया है. पीएम के इस फैसले का लगभग सभी राजनेताओं ने स्वागत किया, वहीं कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई.
नए नियमों के मुताबिक, अब पुलिस वैन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के अलावा कोई भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
Mamata Banerjee boli aap jala ke rakhen khub jalayen,aap ghumate rahen hum hain-Shahi Imam Tipu Sultan Masjid,Kolkata on hs car's red beacon pic.twitter.com/M2W7hXL1I1
— ANI (@ANI_news) 9 मई 2017