scorecardresearch
 

स्वामी चिन्मयानंद मामले में घिरी बीजेपी, फिर चर्चा में आया उन्नाव केस

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विपक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है.इसे उन्नाव केस का दोहराव कहा जा रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विपक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को जहां कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के समूह ने याचिका दायर की. इस मामले में पुलिस की जांच पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा था, 'उत्तर प्रदेश में ये उन्नाव मामले जैसा ही दोहरवा लग रहा है. अगर कोई महिला भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत करती है तो उसको न्याय मिलना दूर की बात, उसकी खुद की सुरक्षा की भी गारंटी नहीं रहती.'

प्रियंका ने आगे लिखा, 'पिछले ही साल भाजपा सरकार ने आरोपी पर से दुष्कर्म का मुकदमा वापस लिया था. बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है. प्रदेश की लड़कियां सब देख रही हैं. आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गई है. उसके साथ क्या हो रहा है कोई नहीं जानता. आखिर ये कब तक चलेगा?'

Advertisement

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन भाजपा सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं. अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा.'

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने दाखिल की है याचिका

सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के समूह ने लापता लॉ छात्रा की रिपोर्ट का संज्ञान लेने के लिए बुधवार सीजेआई के समक्ष याचिका दायर की थी. वकीलों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र याचिका में कहा गया कि पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद पर लापता होने से पहले उत्पीड़न का आरोप लगाया था. याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि हम एक और उन्नाव केस नहीं चाहते.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था केस 

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज में एलएलएम की एक छात्रा को अगवा करने और धमकी देने का मुकदमा डीजीपी के निर्देश पर दर्ज किया गया है. यह मुकदमा छात्रा के पिता की ओर से शाहजहांपुर की चौक कोतवाली में दर्ज कराया गया है. पुलिस की कई टीमें छात्रा की तलाश में लगी हैं. पुलिस अधीक्षक एस़ चनप्पा ने बताया कि छात्रा के परिवार को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

दिल्ली में लड़की की होने की बात सामने आई

Advertisement

शाहजहांपुर से गायब लड़की के बारे में पुलिस जांच कर रही है. बुधवार को पता चला कि लड़की अपने घर से एक लड़के के साथ दिल्ली के द्वारका इलाके में गई है. जानकारी के मुताबिक, लड़की ने द्वारका के पास एक नंबर से कॉल किया था, जिसमें उसकी बात अपनी मां से हुई थी.

स्वामी के वकील ने मामले को साजिश बताया

स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों के मामले में उनके वकील ओम सिंह ने ओम सिंह ने कहा था कि स्वामी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस मामले में लड़की पीड़िता नहीं है, बल्कि स्वामी पीड़ित हैं. वकील ने कहा कि रंगदारी की रिपोर्ट लिखवाए जाने के बाद लड़की ने अपने बचाव के लिए वीडिया वायरल किया. कुछ लोग जल्द करोड़पति बनना चाहते हैं. उसके लिए साजिश रची गई और लड़की को बहकाया गया.

Advertisement
Advertisement