अमेरिकी दूतावास ने प्रक्रियात्मक मुद्दों के चलते हुए विलम्ब के बाद आज भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन को वीजा प्रदान कर दिया.
सामान्य तरीके से जारी हुआ वीजा
अमेरिकी दूतावास के सूत्रों ने बताया कि सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आज सुबह वीजा जारी कर दिया गया. उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों से इंकार किया कि वीसा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के बाद जारी किया गया. सूत्रों ने कहा कि इस तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया और वीजा सामान्य तरीके से जारी हुआ.
आज रात अमेरिका के लिए होंगे रवाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन ने कहा कि उन्हें वीजा मिल गया है और वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज रात रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें वीजा देने से इंकार नहीं किया गया था. इसमें प्रशासनिक प्रक्रिया के चलते विलम्ब हुआ. हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि मैं आज पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिला और उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया. आडवाणी जी ने प्रधानमंत्री से बात की जिन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया.