scorecardresearch
 

मोदी को नहीं है मुस्लिम टोपी से ऐतराज, उन्होंने ओढ़ी थी आयत लिखी चादर: शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक शाहनवाज हुसैन ने सांप्रदायिकता के मुद्दे पर पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. आज तक के खास कार्यक्रम 'थर्ड डिग्री' में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को मुस्लिम टोपी से ऐतराज नहीं है, बल्कि उन्‍होंने तो आयत लिखी चादर ओढ़ी थी.

Advertisement
X
Shahnawaz Hussain in Aaj tak Third Degree
Shahnawaz Hussain in Aaj tak Third Degree

बीजेपी के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक शाहनवाज हुसैन ने सांप्रदायिकता के मुद्दे पर पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. आज तक के खास कार्यक्रम 'थर्ड डिग्री' में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को मुस्लिम टोपी से ऐतराज नहीं है, बल्कि उन्‍होंने तो आयत लिखी चादर ओढ़ी थी.

Advertisement

बिहार के भागलपुर से सांसद शाहनवाज ने कहा कि गुजरात की हर चौखट मोदी से मुहब्‍बत करती है और वह मुसलमानों का दिल खोल कर स्‍वागत कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी ने एक बार मंच पर मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया था. जब शाहनवाज से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं तो चाहता हूं कि मोदी अपना तिलक लगाएं और शाहनवाज टोपी पहने और सब लोग मिलकर देश के विकास के लिए काम करें.'

उन्होंने कहा कि मुस्लिम टोपी इबादत के लिए है, सियासत के लिए नहीं और मुसलमानों की देशभक्ति पर शक करने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों के कटघरे में बीजेपी नहीं है.

शाहनवाज ने कहा कि बीजेपी वन मैन पार्टी नहीं है. मोदी का मतलब इंडिया फर्स्‍ट और सबका विकास है. उनके साथ कोई पीआर कंपनी नहीं, कार्यकर्ता हैं. शाहनवाज ने अटल-मोदी के रिश्ते को पिता-पुत्र जैसा बताया. उन्होंने रामविलास पासवान के बीजेपी में आने पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'पासवान मोदी को कोर्ट से क्‍लीनचिट के बाद जुड़े. उनके जुड़ने से जीत और पक्‍की होगी. उनके जुड़ने से लालू और नीतीश को जलन हो रही है.'

Advertisement

शाहनवाज ने कहा कि उनका चेहरा मुसलमान का नहीं, हिंदुस्तानी का है. उन्होंने यह भी दावा किया कि टिकट बंटवारे में मजहब मुद्दा नहीं है. अब तक पार्टी 4 मुसलमानों को टिकट दे चुकी है और मुस्लिम कार्यकर्ताओं की संख्‍या भी बढ़ी है.

बीजेपी पर दंगों के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हमने दंगों की सियासत नहीं की. मुलायम के राज में हुए दंगे सेकुलर कैसे? कांग्रेस के राज में इंसाफ क्‍यों नहीं मिला? दंगे में शामिल किसी पार्टी के शख्‍स को बख्‍शा न जाए.' उन्होंने कहा, 'मोदी सवालों के जवाब से नहीं बचते. मोदी रैलियों में व्‍यस्‍त हैं. मोदी से राहुल की तुलना नहीं हो सकती है.' शाहनवाज ने कहा कि आडवाणी कमजोर नहीं, और मजबूत हुए हैं, वह पार्टी के गार्जियन की तरह हैं.

Advertisement
Advertisement