scorecardresearch
 

योजना आयोग को लेकर अभी कुछ कहना जल्‍दबाजी: BJP

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा योजना आयोग को खत्म करने की संभावनाओं को हवा देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी कोई भी संस्था, जिससे देश की जनता के हितों को लेकर व्यवधान पैदा हो रहा हो उसके बारे में जरूर विचार होना चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी के प्रवक्ता शाहनावाज हुसैन
बीजेपी के प्रवक्ता शाहनावाज हुसैन

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा योजना आयोग को खत्म करने की संभावनाओं को हवा देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी कोई भी संस्था, जिससे देश की जनता के हितों को लेकर व्यवधान पैदा हो रहा हो उसके बारे में जरूर विचार होना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता शाहनावाज हुसैन ने कहा, 'योजना आयोग के बारे में सरकार की ओर से जब कोई अधिकृत सूचना मिलेगी तो हम साझा करेंगे. अभी कयास हैं और कयास ये हैं कि ऐसी संस्था जो देश की जनता के हित में जरूरी हो उसे जरूर रहना चाहिए, लेकिन ऐसी संस्था जिससे जनता के हितों को पूरा करने में व्यवधान पैदा हो रहा हो उसके बारे में देश में चर्चा जरूरी है.

उन्होंने कहा कि देश की कोई भी संस्था व्यक्तियों को समायोजित करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की समस्याएं दूर करने के लिए बनी है. योजना आयोग को खत्म करने संबंधी सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'जल्दी में कुछ कहना सही नहीं होगा, लेकिन यह भी सही है कि 26 रुपये कमाने वाले को अमीर बताने के कारण योजना आयोग की इन चुनावों में जितनी चर्चा हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में जितनी भी संस्थाएं हैं उनके बारे में यह सोचना होगा कि उनके बने रहने से जनता को क्या लाभ होता है, या होता भी कि नहीं होता है। सरकार इन सब पहलुओं को देख रही है. ऐसा आभास है कि मोदी सरकार योजना आयोग को समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार नयी सरकार का मानना है कि योजना आयोग का निर्माण पुराने लाइसेंसी राज की देन है और आज की उदारवादी अर्थव्यवस्था में इसका कोई उपयोग नहीं है.

Advertisement
Advertisement