scorecardresearch
 

नाराज शाहरुख बोले, 'देश में कुछ जगह ऐसी हैं जहां शाहरुख खान की एंट्री भी बैन है'

16 मई 2012 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब शाहरुख खान सिक्योरिटी स्टाफ से भिड़े थे, तो उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि इस गुस्से की उन्हें इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री बैन होने की वजह से किंग खान सचिन तेंदुलकर को उनका आखिरी टेस्ट खेलते नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

16 मई 2012 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब शाहरुख खान सिक्योरिटी स्टाफ से भिड़े थे , तो उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि इस गुस्से की उन्हें इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री बैन होने की वजह से किंग खान सचिन तेंदुलकर को उनका आखिरी टेस्ट खेलते नहीं देख पाएंगे.

Advertisement

इस पर शाहरुख ने अपने ही तरीके से नाखुशी जताई है. हालांकि शाहरुख कोलकाता टेस्ट के आखिरी दिन सचिन को देखने पहुंच सकते हैं.

शाहरुख खान ने बताया, '10 तारीख को मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए कोलकाता जा रहा हूं. इंशाअल्लाह कोशिश करूंगा मैच अटेंड करने की. मैं सचिन को कॉल करूंगा और स्टेडियम पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दूंगा.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला सचिन का आखिरी मैच देखने के लिए अपनी ओर से कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा, 'मेरे चाहने से क्या होता है? देश में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां शाहरुख खान को भी जाने की इजाजत नहीं है. आप लोगों (पत्रकारों ने) ने मेरे लिए 3 घंटे इंतजार किया, यह आपका प्यार है. पर कुछ लोग इंतजार नहीं करना चाहते.'

Advertisement
Advertisement