scorecardresearch
 

शाहरुख को मिला शशि थरूर का समर्थन

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह नहीं मिलने पर उनके समर्थन में दिये अपने बयानों के लिये आलोचनाओं का सामना कर रहे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने सहमति जताई है. थरूर ने शाहरुख के लिए ट्विटर पर लिखा है ‘‘वेल सेड एसआरके’’.

Advertisement
X

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह नहीं मिलने पर उनके समर्थन में दिये अपने बयानों के लिये आलोचनाओं का सामना कर रहे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने सहमति जताई है. थरूर ने शाहरुख के लिए ट्विटर पर लिखा है ‘‘वेल सेड एसआरके’’.

Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक हैं. बीते महीने क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं लेने पर उन्होंने खेद व्यक्त किया था. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए शाहरुख से माफी मांगने को कहा था. शाहरुख ने माफी से इनकार करते हुए कहा था ‘‘मैं चाहूंगा कि मेरे देश में हो रहे सबसे बड़े समारोह में हिस्सा लेने लोग आएं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कहा है उसे लेकर एक भारतीय के तौर पर मैं न तो लज्जित हूं और न ही अप्रसन्न हूं.’’ इधर प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की आलोचना किए जाने के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं. खेर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किये जाने को लेकर पी चिदंबरम ने भी अप्रसन्नता जाहिर की थी. इसके बारे में तो कोई हो हल्ला नहीं हुआ.’’

Advertisement
Advertisement