मुजफ्फरनगर में मातम के बीच यूपी सरकार के सैफई महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के परफॉर्म करने का शाहरुख खान ने बचाव किया है.
उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बस दो बातें कहूंगा. मैं नैतिकता वाला स्टैंड लेकर उन वजहों पर कमेंट नहीं करूंगा जिनके चलते मेरे साथियों ने वहां परफॉर्म किया. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है. हमें ब्यौरे नहीं पता कि उन्होंने यह क्यों किया, या उन्हें क्यों करना चाहिए था. मैं नैतिकता वाला स्टैंड नहीं ले सकता.'
गौरतलब है कि यूपी की सपा सरकार ने हाल ही में सैफई महोत्सव आयोजित किया था. इसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और मल्लिका शेरावत समेत तमाम बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने परफॉर्म किया था. यह जश्न ऐसे समय में हुआ, जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कैंपों में बदहाली और ठंड के चलते 36 बच्चों की मौत हो चुकी है. महोत्सव की वजह से यूपी सरकार और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ वे कलाकार भी आलोचना की जद में आ गए हैं जिन्होंने इसमें परफॉर्म किया था.
शाहरुख से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक से ज्यादा बार कहा कि वह इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए बड़ी ही चालाकी से उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों का ही पक्ष लिया. उन्होंने कहा, 'मैं खुद एक परफॉर्मर हूं. कुछेक बार मैंने भी ऐसी जगहों पर परफॉर्म किया है, जहां से जुड़े मुद्दों के बारे में मैं कुछ नहीं जानता था. हो सकता है उन्होंने भी ऐसा किया हो. पर मैं नैतिकता के हवाले से अपने साथियों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने वहां परफॉर्म किया, तो यह उनका चयन है.'
शाहरुख ने कहा कि बॉलीवुड कलाकारों ने अपने फैसले के मुताबिक सैफई में परफॉर्म किया. यह भले ही सही हो या गलत. लेकिन मीडिया अपने विचार सामने रख रहा है. मैंने खुद इसे देखा है. हम उसे देख रहे थे. मुझे नहीं लगता कि मैं उस पर कमेंट कर पाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पर विवाद नहीं होगा. लेकिन हां मुझे लगता है कि बॉलीवुड को कई बार अनुचित रूप से टारगेट किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि कोई भी शख्स ऐसा कर सकता है. लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, तो मुझे इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए.