सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहली बार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के काम-काज के बारे में अपनी राय रखी है. उन्होंने खुल कर मोदी सरकार की तारीफ तो नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि नई सरकार को काम करने का समय देना चाहिए. रविवार को अपने 49वें जन्मदिन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही.
किंग खान ने कहा कि आलोचनाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाने के बजाय केंद्र सरकार को कम से कम दो साल तक का समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उनके पास पूर्ण बहुमत है और अपने आप में यह बड़ी जीत है. इसलिए पहले उन्हें समर्थन देकर 6 महीने बाद ही मीडिया उन पर बंदूक तान ले, यह ठीक नहीं है.
शाहरुख खान ने कहा, 'सबके इरादे नेक हैं. शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास जैसे क्षेत्रों में काम किए जाने की जरूरत है. स्वच्छता अभियान भी शुरू हो गया है. उन्हें थोड़ा समय देते हैं, अगले दो साल. यहां (राजनीति में) ओपनिंग वीकएंड से फर्क नहीं पड़ता. उनके पास पूर्ण बहुमत है तो यहां से साफ है कि उन्हें दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.'