बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर अमेरिकी आव्रजन विभाग ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. शाहरूख ने ट्वीट किया, ‘दुनिया में जिस तरह से सुरक्षा होती है, मैं उसे पूरी तरह से समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन में हिरासत में ले लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है.’हालांकि इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने शाहरुख खान को पूछताछ के लिए रोकने को लेकर खेद जताया.
रिचर्ड वर्मा ने मांगी माफी
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख से माफी मांगी है. रिचर्ड ने ट्वीट किया 'परेशानी के लिए माफ कीजिएगा शाहरुख, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि आगे आपको इस तरह की परेशानी न हो, आपका काम अमेरिकियों सहित करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है.'
SRK बोले- शुक्रिया
रिचर्ड वर्मा के ट्वीट के बाद शाहरुख ने उनको रिप्लाई किया. शाहरुख ने ट्वीट किया कि वे प्रोटोकॉल का सम्मान करते हैं और वे इससे ऊपर नहीं है. बस उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. शाहरुख ने रिचर्ड के चिंता व्यक्त करने पर शुक्रिया कहा. इसके अलावा शाहरुख ने निशा बिसवाल को भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा.
No hassle ma’m.Respect the protocol,not expecting to b above it. Appreciate ur graciousness, its just inconvenient. https://t.co/7QFatghuuu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
No trouble sir, respect the protocol & not expecting 2 b above it. It’s just a tad inconvenient. Thx for ur concern. https://t.co/zQspvxnXsl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
कई बढ़िया पोकेमॉन पकड़ पाया
50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते समय कई बढ़िया पोकेमॉन पकड़ पाया.’ विदेश मंत्रालय ने इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है कि भारतीय सुपरस्टार को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में क्यों लिया गया. यह पहली बार नहीं है जब शाहरूख को अमेरिकी हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है.
The brighter side is while waiting caught some really nice Pokemons.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
राजीव शुक्ला ने अमेरिका को लताड़ा, कहा- अपना डाटा सुधारें
शाहरुख खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि शाहरुख को बार-बार रोका जाना बिल्कुल गलत है. अगर आपके कंप्यूटर के डाटा में कोई समस्या है तो आप उसे सुधारें.
Just because fed in your computer similar name of some other person who was a suspect and already caught .correct your data
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) August 12, 2016
It's unfair on the part of US security to harras Srk again and again
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) August 12, 2016
इससे पहले भी शाहरुख हिरासत में रहे
वर्ष 2012 में खान को न्यूयार्क हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने दो घंटे तक हिरासत में रखा था. तब अमेरिकी कस्टम एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने पर ‘गहरा’ खेद जताया था.
वर्ष 2009 में भी खान को न्यूजर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनका नाम कंप्यूटर की अलर्ट लिस्ट में आ रहा था.
Sorry for the trouble at LAX @iamsrk. We are working to ensure it doesn’t happen again. Your work inspires millions, including in the US.
— Rich Verma (@USAmbIndia) August 12, 2016