scorecardresearch
 

रहमान मलिक के बयान पर शाहरुख की 'चुप्पी'

पहले मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और अब पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भारत में शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. लेकिन शाहरुख ने इसपर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

पहले मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और अब पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भारत में शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. लेकिन शाहरुख ने इसपर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.

Advertisement


जब बादशाह खान से आजतक ने प्रतिक्रिया लेनी की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ‘आप पूछते रहेंगे, हम जवाब देते रहेंगे... बस रहने दीजिए...’

जब उनसे यह पूछा गया कि आपने कोई लेख भी लिखा है क्या? तो शाहरुख ने जवाब दिया, ‘क्या आपने पढ़ा?’


उधर राजनीतिक और फिल्मी हलके ने रहमान मलिक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा-भारत के अंदरुनी मामले में दखल न दे पाकिस्तान. उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय को देनी चाहिए पाकिस्तान के गृहमंत्री के बयान का करारा जवाब.’

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पाकिस्तान के गृहमंत्री के बयान को बताया आपत्तिजनक. उन्होंने कहा, ‘अपने लोगों को सुरक्षा देने में तो पाकिस्तान फेल है और हमें नसीहत दे रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में सितारों को पूरी सुरक्षा मिलती है.’

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के नापाक बोल पर आग उगलते हुए कहा, ‘भारत में मुसलमान जितने सुरक्षित हैं, उतने पाकिस्तान में भी नहीं हैं. शाहरुख खान को सुरक्षा देने की नसीहत पाकिस्तान का बड़बोलापन है.’

Advertisement

शाहरुख की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान के मंत्री के बयान को बॉलीवुड ने भी धिक्कारा, निर्माता निर्देशक महेश भट्ट बोले, ‘शाहरुख के बहाने से पाकिस्तान अपना निशाना साध रहा है.’


इस मसले पर पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने भी तीखी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का बयान निहायत ही घटिया है. शाहरुख हिन्दुस्तान के काफी इज्जतदार अभिनेता हैं. उनकी सुरक्षा की चिंता पाकिस्तान को करने की जरुरत नहीं हैं.’

पाकिस्तान को तीखा जवाब देने के बाद बीजेपी ने शाहरुख को भी दी संयम से बोलने की नसीहत दी है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘शाहरुख खान को भी सोच समझकर बयान देना चाहिए था.’

दरअसल, शाहरुख उस समय एक गहरे विवाद में घिर गए, जब उन्होंने इस बात पर टिप्पणी की कि एक मुस्लिम होने के नाते जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि शाहरुख को पाकिस्तान चले आना चाहिए.

शाहरुख ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 9/11 के बाद उन्हें शक की नजर से देखा जाता है. अमेरिका पर हुए 9/11 के हमलों के बाद दुनिया में आए बदलाव को लेकर शाहरुख बतौर मुस्लिम क्या महसूस करते हैं, इसे एक मैगजीन ने ‘बीइंग ए खान’ हेडिंग से पब्लिश किया.

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने शाहरुख खान के इस इंटरव्यू के बाद कहा कि अगर शाहरुख खुद को भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते तो पाकिस्तान आकर बस जाएं, उन्हें यहां पूरी इज्जत मिलेगी.

Advertisement

शाहरुख ने लिखा, ‘मैं कभी-कभी राजनेताओं का हथियार बन जाता हूं, जो मुझे गलत और देशद्रोही भारतीय मुसलमानों का प्रतीक बनाने लगते हैं.’

Advertisement
Advertisement