scorecardresearch
 

शाहरूख ने भारत का मान बढाया: भाजपा

किंग खान को ‘‘देश का दुश्मन’’ बताने के अपने सहयोगी दल शिवसेना के मत से पूर्णत: असहमति जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि कलाकार के रूप में शाहरूख खान ने देश के भीतर और देश से बाहर भारत का मान बढ़ाया है.

Advertisement
X

Advertisement

किंग खान को ‘‘देश का दुश्मन’’ बताने के अपने सहयोगी दल शिवसेना के मत से पूर्णत: असहमति जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि कलाकार के रूप में शाहरूख खान ने देश के भीतर और देश से बाहर भारत का मान बढ़ाया है.

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शाहरूख खान और अन्य के खिलाफ शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की टिप्पणियों के मद्देनजर इन पर प्रतिबंध लगाये जाने के सवाल पर कहा ‘‘हम पाबंदी की राजनीति में विश्वास नहीं रखते लेकिन आज जरूरत यह है कि कुछ बातों पर देश में एक स्वर उठे.’’ उन्होंने कहा कि शाहरूख की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को लेकर हो रही हिंसा को भाजपा उचित नहीं मानती है.

प्रसाद ने कहा ‘‘शिवसेना अगर कहती है कि उसे इस फिल्म पर कोई आपत्ति नहीं है तो हिंसक गतिविधियों की कोई जरूरत नहीं है. ..शिवसेना के प्रवक्ता ने शाहरूख खान को देश का दुश्मन बताया है..भाजपा इससे इत्तेफाक नहीं रखती है.’’ उत्तर भारतीयों के पक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की टिप्पणियों पर शिवसेना के पलटवार के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा ‘‘ शिवसेना की हर टिप्पणी और सामना में छपे हर लेख पर भाजपा टिप्पणी करे यह जरूरी नहीं.’’

Advertisement
Advertisement