scorecardresearch
 

शाहरुख ने उठाई गावस्‍कर की क्रिकेट समझ पर उंगली

गावस्कर ने किंग खान के कोलकाता नाइट राइडर टीम के कोच बुकानन के खिलाफ टिप्पणी क्या की, किंग खान भड़क गए.

Advertisement
X

गावस्कर ने किंग खान के कोलकाता नाइट राइडर टीम के कोच बुकानन के खिलाफ टिप्पणी क्या की, किंग खान भड़क गए. उन्होंने देश के महान खिलाड़ी गावस्कर को निशाना बना लिया. किंग खान ने इशारे में गावस्कर को ये तक कह डाला कि उन्होंने 20 -ट्वेंटी नहीं खेला तो टीम पर कमेंट करने का भी हक उन्हें नहीं है.

गावस्कर ने अपने कॉलम में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन के एक ज्यादा कप्तान वाली थ्योरी का मजाक उड़ाया था. गावस्कर ने कॉलम में लिखा था कि बुकानन की क्रिकेटीय समझ पर ऑस्ट्रेलिया में ही उंगली उठती रहती है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बातों पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए. गावस्कर की यही बात शाहरुख को पसंद नहीं आई.

उन्होंने बात-बात में गावस्कर की तारीफ तो की, लेकिन भी कह डाला कि गावस्कर को ट्वेंटी-20 का अनुभव नहीं है. किंग खान ने कहा कि उन्होंने बुकानन समेत अपनी टीम के तमाम खिलाड़ियों को मेल कर कहा कि वो गावस्कर की टिप्पणी को गंभीरता से ना लें. उन्होंने कहा हर नई शुरुआत को लोग शक की नजर देखते हैं.

शाहरुख भले ही कुछ कहें, लेकिन एक से ज्यादा कप्तान की थ्योरी पर क्रिकेट के जानकार पहले भी उंगली उठा चुके हैं. यहां तक कि शाहरुख की टीम के कप्तान सौरभ गांगुली भी इससे खुश नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement