बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि उन्होंने ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी के विरोध में टिप्पणी की थी.
सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली हुई है कि 48 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर लिखा था कि अगर मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे देश छोड़ देंगे. शाहरुख ने इसका खंडन किया है.
अभिनेता ने माक्रोब्लोगिंग साइट के जरिए यह स्पष्ट किया है. उन्होंने कल पोस्ट किया कि यह अच्छा वक्त है उस सारे वाकये को बताने का कि जिस ट्वीट के बारे में वे बात कर रहे हैं, वो ट्वीट मैंने नहीं किया है. शाहरुख ने 16 मई को ट्वीट किया कि क्या जबरदस्त जनादेश जनता ने दिया है. भारत अब अपने मजबूत और सक्रिय विश्वास के साथ आगे बढ़े.
Good time to tell all fools who r talking of a tweet that I didn't tweet, u suck as much as the grammar of that fake tweet & I'm being kind.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) May 18, 2014
यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब टीवी अभिनेता कमाल आर खान जो ट्वीटर पर अपना नाम संक्षिप्त रूप से केआरके लिखते हैं, ने ट्वीट किया कि वह मोदी की चुनाव में विजय की वजह से देश छोड़ कर जा रहे हैं.
बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी कमाल ने पोस्ट किया कि अपने वादे के मुताबिक मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं. मुझे नहीं पता एसआरके (शाहरुख) और अन्य अपना वादा निभाते हैं. लेकिन मैं निभा रहा हूं.