पाकिस्तानी खिलाडियों के आईपीएल में ना चुने जाने पर शाहरुख खान के बयान के बाद किंग ख़ान पर शिवसेना भड़क गई है. शिवसेना का कहना है कि यह बयान एक खान का है, शाहरुख़ का नहीं. शिवसैनिकों ने शाहरुख के बयान के विरोध में ठाणे में उनकी नई फिल्म माई नेम इज़ खान के पोस्टर भी फाड़ डाले.
किंग खान शाहरुख वैसे तो बड़ा नाप तौल कर बोलते हैं लेकिन पाकिस्तानी खिलाडियों के बारे में बयान देते समय उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह बवाल खड़ा हो जाएगा. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह बयान एक खान का है शाहरुख का नहीं.
शाहरुख ने दो दिन पहले ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों का पक्ष लेते हुए कहा था कि खिलाड़ियों को लेकर कहीं कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. लेकिन अब जब शिवसेना ने इसको मुद्दा बना लिया तो बादशाह ने भी पूरे मामले से कन्नी काटना ही बेहतर समझ रहे हैं.