भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी कानूनी और राजनीतिक तौर पर गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर मुकदमे को लड़ने के लिए तैयार है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वोट बैंक राजनीति से प्रेरित होकर कांग्रेस ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले को इस्तेमाल किया है.
गडकरी ने राज्य भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा इस फर्जी मुकदमे की कानूनी चुनौती का मुकाबला करेगी. मैं इस बात की घोषणा करता हूं कि भाजपा भी कांग्रेस की इस राजनीतिक चुनौती को स्वीकार करती है और वह इस मुद्दे को देश की जनता के सामने ले जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि कांग्रेस का खेल असफल हो जाएगा और उसकी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा.’’ उन्होंने सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का नाम देते हुए आरोप लगाया कि वह गुजरात सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.