चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस को लेकर ट्वीट करने वाली बीजेपी नेता शायना एनसी ने सफाई दी है. शायना ने अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने का दावा किया है.
Just gt access back to my account; some mischievous folks had hacked the account.
Please ignore any activity on my account of past few hours
— ShainaNC (@ShainaNC) August 7, 2017
इससे पहले शायना के अकाउंट से ट्वीट कर वर्णिका कुंडू को तथाकथित पीड़ित बताया गया था. इतना ही नहीं, उनके ट्वीट में सुभाष बराला के बेटे के साथ न्याय होने की बात लिखी गई थी.
सोमवार शाम किए गए इस ट्वीट में शायना एनसी के अकाउंट से लिखा गया था ''तथाकथित पीड़ित बेटी के साथ विकास बराला. सुभाष बराला के बेटे के साथ न्याय होना चाहिए. ये कहानी उतनी ही सच है जितनी दिल्ली की जसलीन कौर और रोहतक बहनों की थी.''
ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया था. ट्वीट में दावा किया गया था कि इस फोटो में पीड़ित लड़की वर्णिका विकास बराला के साथ है. हालांकि, जल्द ही ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया था.
बता दें कि वर्णिका ने विकास बराला पर उनकी गाड़ी का पीछा करने और किडनैप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. आजतक से एक्सलूसिव बातचीत में वर्णिका ने बताया था कि उन्हें आरोपियों की पहचान का घटना के अगले दिन पता चला. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की तफ्तीश करने की बात कही है. पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के जांच पड़ताल का दावा किया है.
ऐसा तब है कि जब खुद बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही कुछ नेताओं ने सुभाष बराला को नैतिक तौर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने तक मांग की है.