विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकियों और भारतीयों के बीच बढ़ी तल्खी कम करने के लिए कहा, 'अगली बार आप जब अफ्रीकी नागरिक से मिलें तो हाथ मिलाकर कहें, भारत आपसे प्यार करता है.'
I appeal to fellow Indians. Next time you meet an African citizen, pl shake hand and say 'India loves you'.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 2, 2016
Pl RT
64 वर्षीय केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा था कि कांगो के युवक की हत्या की घटना 'नस्ली अपराध' की श्रेणी में नहीं आती. इसके बाद उन्होंने ट्वाट किया कि 'मैं भारतीयों से अपील करती हूं कि जब भी किसी अफ्रीकी मूल के नागरिक से मिले तो उनसे हाथ मिलाकर कहें भारत आपसे प्यार करता है.' सुषमा ने कांगो के 29 वर्षीय छात्र मसोंदा केटाडा ओलिवर की हत्या को 'बर्बर' बताया लेकिन कहा, 'यह नस्ली अपराध का मामला नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'भारत गांधी और बुद्ध की धरती है. हम हमेशा से नस्ली भेदभाव के खिलाफ लड़ते आए हैं. महात्मा गांधी ने नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज उछाई थी. हम नस्ली भेदभाव का समर्थन नहीं करते हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि 'मां होने के नाते मैं समझ सकती हूं कि बेटे को खोने का दर्द क्या होता है.' हाल ही में भारत में रह रहे अफ्रीकी मूल के लोगों पर हुए हमलों से भारत की छवि पर सवाल उठने लगे हैं.