अमेरिका से वापस लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने विशेष विमान से मोदी पर निशाना साधा, कहा कि उनका सामना करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होना होगा. पीएम की इस हुंकार का असर कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी दिख रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने तो मोदी को खूंखार बताया है. दिल्ली में हाल में हुई मोदी की रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे हमारे पीएम असरदार हो या नहीं, पर पिछले दस सालों से देश खुश है कि वो खुंखार नहीं है. दरअसल, शकील अहमद ने ये बातें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर कहीं.
शकील अहमद ने ट्वीट किया, 'मोदी जी की दिल्ली वाली रैली के बाद एक एसएमएस मिला कि अपने दोनों कार्यकाल से पीएम 'असरदार' हैं या नहीं पर देश खुश है 'खूंखार' नहीं है.'
इस बयान से साफ है कि कांग्रेस किसी भी स्थिति में मोदी पर पलटवार करने का मौका चूकना नहीं चाहती. चाहे बयानबाजी का स्तर ही क्यों न गिरे. वैसे शकील अहमद के लिए यह पहला मौका नहीं जब उन्होंने मोदी पर इस तरह का हमला किया है. इससे पहले भी वे अन्य मुद्दों को लेकर मोदी और बीजेपी को घेरते रहे हैं जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ है.
दरअसल, दिल्ली में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के पीएम प्रत्याशी मोदी ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री सरदार है पर वो असरदार नहीं.