नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में देश के समग्र विकास के लिए कई मंत्र दिए . लेकिन मोदी के इन मंत्रों को कांग्रेस ने एक सिरे से खारिज कर दिया है साथ ही उनपर निशाना भी साधा है.
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट किया, 'मोदी बिल्कुल सही हैं, उन्होंने पहले 2002 गुजरात दंगे, फर्जी एनकाउंटर जैसे 'आफत' पैदा किए और फिर उसे चुनावी फायदे के लिए 'अवसर' में बदल डाला. वाकई में यह एक कला है.'
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा था कि हमें आफत को अवसर में बदलने की जरूरत है .