फीफा विश्वकप के गीत ‘वका वका’ के जरिये फुटबाल प्रेमियों के दिलों में अलग स्थान बनाने वाली मशहूर कोलंबियाई पॉप गायिका शकीरा बालीवुड में अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं.
तैंतीस वर्षीया पॉप गायिका की बालीवुड संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के साथ एक अनाम फिल्म में गीत गाने के बारे में बातचीत चल रही है. शकीरा, आस्ट्रेलियाई पॉप गायिका कायली मिनोग के पदचिन्हों पर चल सकती हैं जिन्होंने पिछले वर्ष आस्कर विजेता ए आर रहमान के लिए अक्षय कुमार की फिल्म में गीत गाया था.
सलीम सुलेमान ने प्रेट्र से कहा कि शकीरा काम करने को काफी इच्छुक हैं. उन्होंने कहा ‘‘हम उनके प्रबंधकों के साथ सम्पर्क में हैं. वे काम करने को इच्छुक हैं और हमें अगले 5-6 दिन में सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा है.’’