scorecardresearch
 

सभी धर्मों पर लागू हो, एक शादी, दो बच्चों का कानूनः शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद

शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिस पर विवाद हो सकता है. स्वरूपानंद का कहना है कि एक पत्नी और दो बच्चों वाला कानून देश के सभी धर्मों को मानने वालों पर लागू होना चाहिए.

Advertisement
X
शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद

शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिस पर विवाद हो सकता है. स्वरूपानंद का कहना है कि एक पत्नी और दो बच्चों वाला कानून देश के सभी धर्मों को मानने वालों पर लागू होना चाहिए.

Advertisement

एक हिंदी अखबार के मुताबिक उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में धर्मसभा के बाद यह बात कही. ज्यादा बच्चे पैदा करने की वकालत करने वालों को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा खत्म होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'देश की आबादी वर्तमान में एक अरब 25 करोड़ है. अगर ऐसे ही प्रतिस्पर्धा होती रही तो लोगों को कहां रखेंगे.'

साई मामले में उन्होंने कहा कि हम तो साई के नाम पर पाखंड चलाकर व्यापार करने वालों का विरोध करते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान देते हुए कहा था, 'हम दो और हमारे दो हमने वो भी मान लिया, फिर भी इन बेईमानों को संतोष नहीं हुआ फिर एक नारा दिया हम दो और हमारा एक. लड़की से लड़की की शादी और लड़के से लड़के की शादी, पिछली सरकार ने बुद्धि खराब कर दी. इसलिए स्वामी जी के भाषण को जोड़ कर हम निवेदन करना चाहते हैं कि कम से कम चार बच्चे पैदा करो एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो.'

Advertisement

इसके अलावा अगर एक से ज्यादा शादी की बात करें तो मुस्लिम धर्म में इसे मान्य माना गया है.

Advertisement
Advertisement