पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण ने नवगठित ‘आम आदमी पार्टी’ को एक करोड़ रुपए दान किए और कहा कि साल 2014 के आम चुनावों के बाद संसद में समाज के हर तबके के लोग बैठेंगे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रशांत भूषण के पिता शांति भूषण ने ‘आप’ की शुरुआत के लिए आयोजित समारोह के दौरान एक करोड़ रुपए दान किए.
रैली को संबोधित करते हुए शांति भूषण ने कहा कि देश के लोग अपने लिए उठ खड़े हुए हैं और अब वे ही अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. भूषण ने कहा कि संसद में आम लोग होंगे. समाज के हर तबके के लोग संसद में जाएंगे, वे अपना भविष्य तय करेंगे.